सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ करेंगे। एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। इससे महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन में मदद मिलेगी। इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण उपलब्ध कराने में आसानी होगी, साथ ही योजना के तहत तीस प्रतिशत या एक लाख रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।