चंपावत : एनएचपीसी के विभागीय क्रेन से कुछ अज्ञात लोगों ने स्पेयर पार्ट्स चोरी कर लिए। प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बुधवार को एनएचपीसी के प्रबंधक रमेश प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते दो मार्च को कुछ अज्ञात चोरों ने एनएचपीसी की विभागीय क्रेन से दो लाल रंग की एक्साइड बैटरियां, बैटरी के कनेक्शन, केबल, जॉइंट लीड और तीन मीटर लंबाई की एक स्टील वॉचर रोप स्लिंग चोरी कर ली। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी व लोगों से पूछताछ की जा रही है।