Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 3:54 pm IST


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ली पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक, कही ये बात


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दोनों राज्य सरकारों की दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर पुनर्गठन से संबंधित कई मुद्दों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा चुका है.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों का निस्तारण किया जा चुका है. जिनमें 24 नहरों को उत्तराखंड को दिया गया है. वन विभाग के मध्य संचित एवं आधिक्य मद की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की उत्तराखंड में अवस्थित परिसंपत्तियों के नीलामी/आवंटन की संयुक्त प्रक्रिया को विकसित किया गया है. इसके अलावा पर्यटन, परिवहन, वन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जा चुका है.