Read in App


• Fri, 9 Jul 2021 11:31 pm IST


गोल्ज्यू मंदिर में चढ़ाई 15 सौ कुंडल की 30 घंटियां


गोल्ज्यू मंदिर में एक भक्त ने 1500 कुंतल की 30 घंटिया चढ़ाई हैं। श्रद्धालु ने मंदिर पुजारी को उनका नाम गोपनीय रखने को आग्रह किया। मंदिर पुजारी रमेश जोशी ने बताया कि भक्त ने मनोकामना पूरी होने पर एक साथ 50 किलो की 30 घंटिया चढ़ाईं। जिनका वजन 1500 किलो है।