गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जनपद भ्रमण के तहत नौगांव के चामी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करें। विकास कार्यों में लापरवाहीर हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सिंचाई नहरों को दुरुस्त करने, सड़कों की हालत सुधारने व पुराने बिजली के खंभों को शीघ्र बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि विकास की जो भी योजनाएं शासन में लंबित है, उन योजनाओं से उन्हें अवगत करवाएं,