Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 5:21 pm IST


अब लखनऊ से उत्‍तराखंड के पंतनगर के लिए सीधी उड़ान, जानिए कब से होगी शुरुआत


लखनऊ: अब चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) से उत्तराखंड के पंतनगर के लिए सीधी उड़ान भरी जाएगी। इसकी शुरुआत दो जून से होगी। यह फ्लाइट सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इस उड़ान को इंडिगो एयरलाइन संचालित करेगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लखनऊ से पंतनगर का किराया 3458 रुपये है और टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किफायती उड़ानों की सुविधा मुहैया कराने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान शुरू की गई। इसके तहत लखनऊ से प्रयागराज, देहरादून, जयपुर आदि के लिए फ्लाइट शुरू की गई थीं, जो बाद में अलग-अलग कारणों से बंद हो गईं। उड़ान तीन के तहत पंतनगर के लिए फ्लाइट शुरू की जानी थी, जिसे इंडिगो लेकर आ रहा है।

उड़ान भरने का समय

अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-7322 दो जून से सुबह 11 बजे रवाना होकर एक घंटे 10 मिनट में पंतनगर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 67323 दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।