आज यानी 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। आज के ही दिन साल 1999 में देश के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया। इसके अलावा सेना ने 'ऑपरेशन विजय' के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर अपना कब्जा कर लिया।
इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक सभी ने देश के सपूतों को सलामी दी है। आज जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
वहीं दूसरी ओर तीनों सेना प्रमुखों थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कारगिल दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा जम्मू में सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युद्ध में शहीद जवानों क श्रद्धांजलि दी है।