Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 10:00 am IST

नेशनल

आज होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई, ED ने भी किया गिरफ्तार...


तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनावाई होगी। वहीं इससे पहले कल ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। 

गौरतलब है कि, ईडी से पहले सीबीआई ने उन्हें कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले ये कार्रवाई की है। वहीं गिरफ्तारी को लेकर आप संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के बाद अब ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की है। इधर, ईडी टीम तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। 

बताते चलें कि, छह मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि उनकी जमानत याचिका पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होनी थी।