Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 6:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

हॉन्गकॉन्ग में दिखा शोलो की बारिश जैसा नज़ारा, 42 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में लगी आग...


हॉन्गकॉन्ग में एक भयानक वाक्या देखने को मिला। जहां एक निर्माणाधीन इमारत में भीषण आग लग गई। 

बताया जा रहा है कि, आग इतनी भयंकर थी कि मलबे में लगी शोलों की तरह नीचे गिर रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे शोलों की बारिश हो रही है। वहीं इमारत से फैली चिंगारी और इमारत में हो रहे धमाकों की वजह से वहां से गुजर रहे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, ये इमारत हॉन्गकॉन्ग के सिम शा सुई इलाके के शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट में है। फिलहाल, अग्निशमन कर्मचारियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चलें कि, 42 मंजिला किंपटन होटल का निर्माण किया जा रहा था।