अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं और ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए तो आपको स्टेशन परिसर में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी । आपको स्टेशन परिसर के बाहर ही इंतजार करना पड़ेगा ।
रेलवे बोर्ड और मंडल मुख्यालय ने यह आदेश जारी किया है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन परिसर में दाखिल होने की अनुमति न दी जाएगी ।
यदि कोई यात्री ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले पहुंच जाता है तो ऐसे यात्रियों को स्टेशन परिसर के बाहर ही इंतजार करना पड़ेगा । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक यात्रियों को कोरोना बीमारी से बचाने को लेकर यह कदम उठाया है।