उत्तराखंड के चुनावी अखाड़े में कईं राजनीतिक पार्टियां मौजूद है लेकिन राज्य मे मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की गाड़ी केंद्र के मिले धक्के से चल रही है, होना ही था क्योंकि किसी दल का सफर आसान हो इसके लिए यहां रास्तों मे कुछ ज्यादा ही खुदाई कुछ ज्यादा ही खड्ढे हैं। फिर भी दोनो मे से कौन सी पार्टी प्रदेश मे केंद्र के बलबूते पर सबसे ज्यादा पैर जमाने की कोशिश कर रही है और प्रचार को धार दे रही है जानते है केंद्र के चेहरों की प्रदेश मे मौजूदगी के आधार पर