अल्मोड़ा-कोविड कर्फ्यू के दौरान नगर की बाजार बंद रही। बुधवार को नगर का भ्रमण कर पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह ने कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 78 लोगों पर कार्रवाई की। सीओ वीर सिंह एवं थाना निरीक्षक अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से नगर के माल रोड, धारानौला, एनटीडी, जाखन देवी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्रवाई की जद में आए लोगों से आठ हजार दो सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला। वहीं लोगों को कोरोना के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने की सख्त हिदायत दी।