चमोली-ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे को कई जगहों पर सुगम बना लिया गया है, लेकिन बिरही चाड़े पर हाईवे की स्थिति जस की तस बनी है। यहां चट्टान सड़क के ठीक ऊपर से झूल रही है, जबकि नीचे से अलकनंदा बह रही है। गत वर्ष भूस्खलन होने से यहां हाईवे बेहद संकरा हो गया है, जिससे चारधाम यात्रा में वाहनों की संख्या बढ़ जाने से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को जाम से परेशान होना पड़ सकता है।