Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 1:00 pm IST


देश-विदेश के 100 लोगों ने किया योग


पौड़ी-गढ़वाल विवि के प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन दिवसीय वेबिनार के माध्यम से योगाभ्यास शुरू किया गया, जिसमें पहले दिन देश-विदेश से 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। ऋषिकेश योगपीठ के सचिव दिगंबर ने सभी प्रतिभागियों को योग के बारे में बताया। शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. एसएस रावत ने योग के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया। मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि कोरोना काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। मुख्य वक्ता हिमाचल विवि के पूर्व योग विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी शर्मा ने कोरोना काल में शरीर को निरोग रखने के लिए योग को सबसे अधिक महत्वपूर्ण साधन बताया। पेसिफिक विवि राजस्थान के प्रो. नरेंद्र कुमार ने योग की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करते हुए इसके फायदे बताए। इस मौके पर योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा रावत, डॉ. घनश्याम सिंह ठाकुर, डॉ. चिंताहरण बेताल, डॉ. किरण वर्मा, डॉ. रजनी नौटियाल, डा. विनोद नौटियाल व फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इटली आदि देशों से 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।