DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Mar 2022 8:00 am IST
उत्तराखंड : बोर्ड परीक्षा केंद्रों के आसपास प्रतिबंधित रहेंगे ध्वनि विस्तारक यंत्र
देहरादून। प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड के 1333 परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। बोर्ड परीक्षा की शुचिता के लिए जिला स्तर पर गठित होने वाली समिति में प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावशाली नागरिक, अभिभावक एवं केंद्र व्यवस्थापक के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा।