Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 8:12 am IST


काशी विश्‍वनाथ दरबार के गर्भगृह में मढ़ा गया पीएम मोदी की मां के वजन के बराबर सोना


पीएम नरेन्‍द्र मोदी के बाबा दरबार आगमन पर बाबा दरबार गर्भगृह का भव्‍य स्‍वरूप सामने आया। इस दौरान पूरा गर्भगृह सोने की पत्‍तलों से सजा हुआ नजर आया। दरअसल यह पूरा सोने का कार्य पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मां के वजन के बराबर ही हुआ है। 

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप महाशिवरात्रि पर और निखर उठा। श्रद्धालुओं ने स्वर्णिम गर्भगृह में बाबा का दर्शन और जलाभिषेक किया। बाबा दरबार की अनूठी छटा ने उन्हें निहाल कर दिया। गर्भगृह की भीतरी दीवारेंं सोने से मढ़ी गई हैं। पर्व के बाद चौखट-दरवाजे और बाहरी दीवारों पर भी सोना मढ़ा जाएगा। वास्तव में दक्षिण भारत के एक काराबोरी ने सोना दान किया है। कहा जा रहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के वजन के बराबर है जो उनके सौ वर्ष का होने पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह को स्वर्णिम बनाने के भेंट किया गया है। दानदाता के आग्रह पर उनका नाम गोपनीय रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जब बनारस आए तब उन्होंने मंदिर गर्भगृह में बाबा का दर्शन और रुद्राभिषेक किया। उसी समय गर्भगृह की सुनहरी तस्वीर लोगों के सामने आई। पीएम 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य भव्य स्वरूप का लोकार्पण करने के बाद पहली बार बनारस आए थे।