उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही थी. लेकिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के साथ ही प्रदेश में डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
दरअसल, देहरादून जिले में सबसे अधिक 28 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं हरिद्वार और नैनीताल जिले में एक-एक नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है.