Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 4:28 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

Google ने दिया रूस को बड़ा झटका


रूस ने जबसे यूक्रेन पर हमला किया है तबसे हर जगह रूस का विरोध हो रहा है और इसी विरोध के चलते Google ने रूसी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी Google ने दी है. कंपनी ने Google Play Store पर RT News और Sputnik से जुड़े मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले YouTube ने इन दोनों मीडिया आउटलेट्स से जुड़े YouTube चैनल्स को बैन किया था.