रूस ने जबसे यूक्रेन पर हमला किया है तबसे हर जगह रूस का विरोध हो रहा है और इसी विरोध के चलते Google ने रूसी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी Google ने दी है. कंपनी ने Google Play Store पर RT News और Sputnik से जुड़े मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले YouTube ने इन दोनों मीडिया आउटलेट्स से जुड़े YouTube चैनल्स को बैन किया था.