रुद्रपुर। मंडलायुक्त एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास प्राधिकरण की 17वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें 10 में से नौ प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। बैठक में रुद्रपुर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट निर्माण की स्वीकृति दी गई, जिसमें महिला स्वच्छक ही तैनात होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कमर्शियल भवनों में चार्जिंग स्टेशन को अनिवार्य किया गया।बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के वर्तमान कार्य क्षेत्र व योजनाओं के अधिक प्रभावी ढंग से संचालन के लिए 12 श्रेणियों में 30 पदों पर बाह्य स्रोत के माध्यम से नियुक्ति का प्रस्ताव पास किया गया। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ग्राम बागवाला में 1872 ईडब्ल्यूएस भवनों के लिए आवासीय भू-उपयोग परिवर्तन के लिए स्वीकृति के साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दूर-संचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत प्राधिकरण नक्शा पास होने तथा संरचना निर्माण कार्य सुरक्षात्मक दृष्टि से होने की भी जांच करेगा ग्राम सांडखेड़ा काशीपुर में आईओसीएल के फिलिंग स्टेशन निर्माण की स्वीकृति और खटीमा-टनकपुर तिराहे से फायबर फैक्ट्री की ओर रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों के अनुरक्षण आदि की स्वीकृति दी गई। मोनार्ड इंडस्ट्रीज की ओर ग्राम चकरपुर, बाजपुर में कृषि आधारित उद्योग लगाए जाने के लिए पहुंच मार्ग से संबंधित छूट प्रदान की गई।