DevBhoomi Insider Desk • Sat, 17 Dec 2022 12:30 am IST
मनोरंजन
'पठान' के डायरेक्टर ने की दीपिका के साथ न्याय करने की अपील, कहा-इस वजह से दिखाया एक्ट्रेस का बिकिनी लुक
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गया है। हालांकि इस गाने के बोल लोगों को पसंद आ रहे हैं लेकिन दीपिका के बिकिनी लुक पर जमकर विवाद शुरू हो गया है। निश्चित ही वह इस लुक में सुंदर लगी हैं और लोग इसी वजह से इस गाने को एक से अधिक बार यूट्यूब पर देख रहे हैं। दीपिका के बिकनी लुक की चर्चाओं के बीच अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का बयान है।
उन्होंने कहा दीपिका न केवल हमारी इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह हर फिल्म के साथ लगातार ग्रो करती दिखी हैं। वह बेहद सहज होने के साथ ग्लैमरस भी हैं इसलिए अगर दीपिका आपकी फिल्म में हों तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उनकी इमेज से न्याय कर सकें। सिद्धार्थ ने दीपिका को बिकनी लुक में पेश करने के मुद्दे पर कहा कि मैं दीपिका को उनके अब तक के सबसे ग्लैमरस और हॉट अवतार में दिखाना चाहता था। बचना ऐ हसीनो, ता रा रम पम, बैंग बैंग और वार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ ने कहा फिल्म की शूटिंग के दौरान जब यह तय हुआ कि दीपिका और शाहरुख पर यह गाना स्पेन के समुद्री तट पर फिल्माया जाएगा तो उन्होंने अपनी टीम के साथ तय किया कि जितना हो सकेगा, वह दीपिका को स्क्रीन पर हॉट अवतार में दिखाएंगे।