नैनीताल। पंतनगर विश्वविद्यालय की भूमि पर प्रस्तावित न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मामले में दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश के क्रम में नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि पंतनगर में नए एयरपोर्ट के विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह मामला अभी कैबिनेट में विचाराधीन है। इसके लिए कैबिनेट की संस्तुति नहीं मिली है।
वहीं, विश्वविद्यालय का पक्ष रखते हुए गया कि एयरपोर्ट विश्वविद्यालय की कृषि योग्य भूमि पर बनाया जा रहा है और सरकार विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि अधिकृत कर रही है। इसकी वजह से विश्वविद्यालय का अस्तित्व खतरे में आ रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में सरकार को पत्र भी दिया गया है। इस पर कोर्ट ने कैबिनेट में फैसला आने के बाद इस मामले में सुनवाई की बात कही है।