बागेश्वर-बागेश्वर जिला निवार्चन अधिकारी व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने शुक्रवार को डिग्री कॉलेज में ईवीएम मशीन के लिए बनाए गए स्टॉग रूम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतें। इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधकारी चंद्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी आरसी आर्या आदि मौजूद रहे।