Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 12:23 pm IST

मनोरंजन

जावेद अख्तर की बढ़ती जा रही है दिक्केतें, कर डाली थी RSS की तुलना तालिबान से..


बॉलीवुड के फेमस गीतकार, शायर स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर आरएसएस की तुलना तालिबान से करने के बाद से ही उनके  मुंबई के जुहू स्थित घर के बाहर प्रदर्शन जारी है। इस मामले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरे हाथों लिया है। पुलिस ने जावेद अख्तर के घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल जैसे संगठनों और तालिबान के मकसद में कोई अंतर नहीं है. उनके इस बयान से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी आक्रोशित हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी है जो जावेद अख्तर की बात का समर्थन करने के साथ यह कहते हुए दिखे कि भाजपा का इस बात का बतंगण बनाना यह साबित कर रहा है कि जावेद अख्तर की बातों में सच्चाई है।