DevBhoomi Insider Desk • Sat, 11 Jun 2022 1:39 pm IST
चौखुटिया के संतोष को ‘एसडीजी गोलकीपर अवॉर्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रविवार को राजधानी देहरादून में नियोजन विभाग के सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस (सीपीपीसीजी) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ‘शांति न्याय एवं सशक्त संस्थाओं के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए संतोष मासीवाल को ‘एसडीजी गोलकीपर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है। मूल रूप से मासी निवासी संतोष मासीवाल ने स्कूली बच्चों, युवाओं एवं ग्राम पंचायतों के लिए बेहतरीन कार्य किया। इसके अलावा अल्मोड़ा जिले के चार अन्य व्यक्तियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को एसडीजी गोलकीपर सम्मान से नवाजा गया है। इंदिरा अधिकारी, नमिता तिवारी, प्रीति भंडारी, हिमगिरी नेचुरल प्रोडक्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी व पेन हिमालयन ग्रास रूट डेवलपमेंट फाउंडेशन को यह सम्मान मिला है। संतोष मासीवाल ने अवेयरनेस प्रोग्राम एवं विभिन्न एसडीजी के प्रोग्राम और कार्यशाला में सहयोग के लिए डीएम और सीडीओ का आभार जताया है। उनकी इस सफलता पर ग्राम प्रधान मासी दीपा मासीवाल, गोपाल मासीवाल, सुरेश चंद शर्मा, विपिन चंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश लाल वर्मा, कृष्णा राठौर, डॉ. कपिल गौड़, चंदन उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, व्यापार मंडल अध्यक्ष चौखुटिया गणेश कांडपाल ने खुशी जताई है।