प्रतापनगर ब्लाक में उपली रमोली के खेतपाली गांव में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि खेतपाली गांव निवासी भीम सिंह (50) पुत्र प्यार सिंह के परिजनों ने बताया कि वे धान की कटाई-मंडाई के लिए सुबह ही खेतों में निकल गए थे। दोपहर बाद जब वह लोग खेत से घर पहुंचे, तो भीम सिंह का कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने पर भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो भीम सिंह पंखे के कुंडे पर रस्से पर लटका हुआ था। ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारा, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था। परिजनों ने बताया कि भीम सिंह ठेकेदारी करता था। कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था।