Read in App


• Mon, 18 Nov 2024 6:05 pm IST

खेल

कोकीन का नशा करते पकड़ा गया न्यूजीलैंड का स्टार क्रिकेटर,लगा एक महीने का प्रतिबंध


न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को कोकीन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्रिकेट से एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है. जनवरी 2024 में वेलिंगटन के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए घरेलू टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ब्रेसवेल को प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करते पाया गया.बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद ब्रेसवेल को हीरो ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने केवल 21 रन देकर 2 विकेट लिए और केवल 11 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली. इसके अलावा, उन्होंने दो कैच भी पकड़े और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.स्पोर्ट्स इंटीग्रिटी कमीशन (ते कहू रौनुई) ने पुष्टि की कि ब्रेसवेल के कोकीन के सेवन का मैच से कोई लेना-देना नहीं था और उन्होंने प्रतियोगिता के बाहर कोकीन का सेवन किया था. उनपर शुरू में 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे उपचार कार्यक्रम पूरा करने के बाद घटाकर एक महीने कर दिया गया था. अप्रैल 2024 तक की अवधि के लिए प्रतिबंध का मतलब है कि ब्रेसवेल पहले ही अपना निलंबन पूरा कर चुके हैं और अब क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं.