Read in App


• Fri, 7 May 2021 1:40 pm IST


जिला अस्पताल में लगेगा एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट


उधमसिंह नगर-कोविड-19 के संकट के दौर में जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्थान ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। संस्थान ने जिला प्रशासन को 49 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देने के बाद जिला अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक करोड़ 52 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि मंजूर करने के साथ ही कार्यदायी कंपनी को काम सौंप दिया है। संस्थान की ओर से खटीमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 400 एलपीएम का प्लांट लगाने की कसरत की जा रही है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। तीमारदारों को मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडरों के लिए जूझना पड़ रहा है। जिले में ऑक्सीजन के संकट को प्रशासन नकार रहा है। मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड अस्पताल में जिला अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता कम होने की वजह से केवल 50 बेडों में भर्ती मरीजों को पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।