Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 10:27 am IST


आयुर्वेदिक ड्रिंक से बेदाग स्किन ? यहां जानिए सच


बारिश के मौसम में ह्यूमिडिटी बढ़ने से स्किन पर कई तरह की परेशानियां होना शरू हो जाती है। स्किन पर एक्ने, खुजली, रैशेज, पिंपल्स होने लगते हैं। हमारी स्किन हमारे शरीर से जुड़ी है। जब भी ऐसी कोई परेशानी होती है तो ऐसा शरीर के असंतुलन का रिजल्ट होता है। ऐसे में आयुर्वेद के बताई चीजें आपके काम आ सकती हैं.... 

1) शहद और नींबू पानी- गर्म पानी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से ये इलेक्ट्रोलाइट की तरह काम करता है और एंटीऑक्सीडेंट पैदा करता है। यह शरीर में हानिकारक टॉक्सिन को साफ करता है और इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी आपकी स्किन को नमीयुक्त और फ्रेश रखता है।

2) एबीसीसी जूस - सेब, चुकंदर, गाजर, खीरा, जिसे एबीसीसी जूस के नाम से भी जाना जाता है, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। एंटीऑक्सिडेंट मुंहासे को रोकने में मदद करते हैं और झुर्रियों और पिगमेंटेशन को भी रोकते हैं। खीरे का रस हाइड्रेटिड रखता है और आपकी त्वचा को चमकदार बना सकता है।

3) हल्दी लाट्टे- कॉफी में एक चुटकी हाई क्वालिटी वाली करक्यूमिन से भरपूर हल्दी मिलाने से सुबह की शुरुआत अच्छी हो सकती है। हल्दी पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है और अपनी कॉफी में एक चम्मच हल्दी मिलाने से अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि घर पर मसाले के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी इसके लिए सही नहीं है।