बेबी रानी मौर्य के राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल के आज तीन साल पूरे हो गये हैं। इस मौके पर राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत कर तीन साल के कार्यकाल के बारे में जानकारियां साझा की। राज्यपाल ने कहा मेरा उद्देश्य उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बना है। तीन सालों में महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से सशक्त करने का प्रयास किया गया और कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की कोशिशें की गईं। वहीं अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को मॉडल ग्राम बनाने की योजना के अन्तर्गत हर जिले से एक गाँव को उन्होनें गोद लिया गया है। देहरादून के झाझरा और कुमांऊ के गहना गांव में विकास कार्य भी हुए और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इनके उत्पादन एवं वितरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है।