Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 4:30 pm IST


महज एक हजार में मिलता है ये एयर कंडीशनर, देता है बर्फ जैसी ठंडक, बैग में भी हो जाता है फिट


गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में एयर कंडीशनर्स  की मांग भी बढ़ने लगी है। लोगों अपने बजट में एयर कंडीशन खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। इस सीजन में एयर कंडीशनर के लिए लोगों को ₹35000 से लेकर ₹50000 की कीमत चुकानी पड़ सकती है। एयर कंडीशनर अगर सेकंड हैंड हो तो भी आपको अच्छी खासी कीमत देनी पड़ती है, लेकिन कई बार सेकंड हैंड एयर कंडीशनरठीक तरह से कूलिंग नहीं करते हैं जिससे उसे खरीदना बेकार  लगने लगता है।  वहीं अगर आपने अपने घर पर एक ऑफिस एरिया बना रखा है और आप उसके लिए कोई छोटा पोर्टेबल एयर कंडीशनर खरीदना चाह रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद एक तगड़ा डिवाइस के बारे में बातएंगे जो पलक झपकते ही आपके ऑफिस एरिया को पूरी तरह से कूल कर देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत इतनी कम है। ये डिवाइस टेबल फैन से भी सस्ता मिलता है।
  दरअसल हम जिस एयर कंडीशनर की बात कर रहे हैं वह एक पोर्टेबल टेबल ड्राई आइस एयर कंडीशनर है कुछ मिनटों में ही आपके ऑफिस एरिया को ठंडा कर सकता है। यह एयर कंडीशनर इतनी दमदार तरीके से काम करता है कि  कुछ ही मिनटों में ही आपको कंबल ओढ़ने की भी जरूरत पड़ सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस ड्राई आइस की जरूरत पड़ती है। आपको बता दें कि ड्राई आइस जमी हुई कार्बन डाइऑक्साइड होती है जैसे आप मार्केट से खरीद सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके ही यह एयर कंडीशनर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं।

कैसे करता है काम

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में एक खास आइस चेंबर होता है जिसमें आपको ड्राई आइस रखनी होती है और फिर इसमें  लगा हुआ फैन इस ड्राई आइस से निकलने वाली ठंडक को सामने बैठे व्यक्ति की तरफ फेंकता है। यह एयर कंडीशनर आपके लैपटॉप से भी आसानी से कनेक्ट हो जाता है और इसी से चलता है। ऐसे में बिजली का बिल बढ़ने की भी टेंशन नहीं होती।