ऋषिकेश: बेखौफ चोरों ने गंगा विहार स्थित पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के निजी मंदिर को निशाना बना दिया। उन्होंने मंदिर से कुल देवताओं की डोली और मूर्तियों समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपितों के पहचान के प्रयास में जुटी है।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूर्व राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने शिकायत दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर से कुल देवाताओं की डोली, शिव पार्वती की दो मूर्ति, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश की तीन मूर्ति, दो छत्र, हाथ का कड़ा और अन्य सामान चोरी कर लिया है।