Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 4:35 pm IST


सीएम धामी ने किया सिक्स सिग्मा की टीम को केदारपुरी के लिए रवाना


रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सिक्स सिग्मा के निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा मेडिकल टीम के सदस्यों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना कर दिया है। यह टीम आगामी छह महीने तक केदारनाथ पैदल मार्ग, केदारनाथ धाम में यात्रियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के केदारनाथ धाम में मेडिकल सेवा देने के लिए पहले बैच का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम बधाई की पात्र है। राज्य सरकार की ओर से धाम में दी जाने वाली सेवाओं के लिए चिकित्सा टीम को सभी सुविधाएं दी जाएगी, जिससे यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो। मुख्यमंत्री ने सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को सराहना की।