Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 4:14 pm IST


बसंत दीपोत्सव पर 2100 दीयों से जगमगाया बैजनाथ मंदिर


गरुड़ : विश्व प्रसिद्ध धाम बैजनाथ मंदिर में बसंत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुराधा पाल और ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बसंतोत्सव के तहत गोमती नदी तट और मंदिर प्रांगण में 2100दीप जलाए गए ।साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाने में सहायक होते हैं, बैजनाथ विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल है। प्रतिवर्ष पर्यटक हजारों की संख्या में यहाँ पहुंचते हैं। बैजनाथ कौसानी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। गंगा आरती कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटक अच्छा संदेश लेकर जाएंगे। सांस्कृतिक मंच के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वही दीपोत्सव के तहत विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।