हरिद्वार में गंगा की अविरलता और निर्मलता की लड़ाई लड़ने वाली संस्था मातृ सदन ने एक बार फिर से अनशन कर दिया है। गंगा की अविरलता एवं निर्मलता की लड़ाई लड़ने वाले स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन पर बैठ गए हैं। वे स्वामी निगमानंद स्वामी सानंद और साध्वी पद्मावती मामले की निष्पक्ष जांच व न्याय की मांग कर रहे हैं। स्वामी शिवानंद ने कहा कि उनके वाद भी न्यायालय में विचाराधीन हैं। जिन पर उनकी मांग है कि उनके सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए एसआईटी गठित की जाए। जिसकी अध्यक्षता हाईकोर्ट के जज की ओर से की जाए।