Read in App


• Mon, 29 Jul 2024 11:18 am IST


अज्ञात लोगों ने खिलाया नशीला पदार्थ, घर पहुंचकर युवक की मौत


महाराष्ट्र के पूणे में होटल की नौकरी कर रहे एक व्यक्ति के घर लौटते समय उसे बहादराबाद से हरिद्वार के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ खिला दिया. युवक को जब होश आया तो वह बेसुध हालत में बहादराबाद पार्क में पड़ा था. आस-पास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी और फिर युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया और यहां से वह घर लौटा. लेकिन घर लौटने के दूसरे दिन ही युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऐसे जहरखुरानी गिरोह की धरपकड़ करने के साथ ही पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने की मांग की है.