बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां सिविल कोर्ट में धमाका हुआ है। इस हादसे में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कदमकुआं थाने की पुलिस से विस्फो टक बरामद किया था। जिसे सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था।
इस दौरान विस्फोरटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था और कुछ ही देर बाद विस्फोोटक ब्लाास्टे कर गया। इस दौरान इस धमाके की चपेट में वहां मौजूद 4 पुलिसवाले आ गए। इनमें से एक दारोगा भी शामिल है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को तत्काौल इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।