Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन में दिसंबर महीने में 35 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, चीन से आए यात्रियों को साबित करना होगा...


चीन में अकेले दिसंबर महीने में कोविड संक्रमण के 35 करोड़ के करीब मामले सामने के बाद भारत और अमेरिका समेत सात देशों ने चीन के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं। 

इन प्रतिबंधों के तहत चीन से आने वाले यात्रियों को कोविड नेगेटिव होने को लेकर प्रमाणपत्र देना होगा। प्रतिबंध लगाने वाले देशों में जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, इटली और मलयेशिया शामिल हैं। 

इटली भी चीन की तरह कोरोना की मार झेल रहा है। इधर, इटली के वाकये को देखते हुए जर्मनी ने भी एयरपोर्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क कर दिया है हालांकि यहां किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।