Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 4:38 pm IST


पौड़ी को जिला योजना बैठक के लिए करना होगा और इंतजार


पौड़ी :प्रदेश के सबसे बडे़ 15 विकास खंडों वाले पौड़ी जनपद को जिला योजना बैठक के लिए फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा। जिले में विभिन्न विभागों को विकास कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष 88 करोड़ का बजट जिला योजना के पटल पर रखा है। जबकि पौड़ी के पड़ोसी चार जिलों की जिला योजना की बैठक संपन्न हो चुकी है। पौड़ी जिले को करीब एक माह पहले प्रभारी मंत्री मिलने के बाद भी आज तक जिला योजना की बैठक नहीं हो पाई है। पौड़ी जनपद के लिए काबीना मंत्री चंदनराम दास को प्रभारी मंत्री बनाया गया है। लेकिन प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना की बैठक आयोजित नहीं किये जाने के चलते अभी तक विकास योजनाओं के लिए अवमुक्त होने वाले राशि को हरीझंडी नहीं मिल पायी है। जिले के 33 विभागों ने करीब 88 करोड 4 लाख का बजट जिला योजना के पटल पर रखा है। जिन्हें अब केवल प्रभारी मंत्री के आने का इंतजार है।