बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी की शादी की खबरे हाल ही में सुनने को मिली थी। अब इस खबर पर खुद 'कमांडो' ने मोहर लगा दी है। बता दें, कि विद्युत ने गर्लफ्रेंड के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'कमांडो स्टाइल में किया. 💍 01/09/21 '। वहीं नंदिता ने भी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करने के साथ ही अपनी और विद्युत की सगाई की खबरों को सही करार दिया है। नंदिता ने लिखा- 'अब और लटकाए नहीं रख सकती... हां कह दिया!!1-9-21💍🧗♀️💞'। इसके बाद दोनो के फैंस उन्हे बधाई देते नजर आए।