Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Aug 2022 2:11 pm IST


विद्युत चोरी के आरोप में महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


उपखंड अधिकारी ने टीम के साथ विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक महिला समेत चार लोगों के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। एसडीओ ने चारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने टीम के साथ क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। जहां मोहल्ला अल्ली खां में नफीस पुत्र अब्दुल मजीद, फईम पुत्र नजाकत हुसैन, नूरजहां पत्नी महमूद, इरशाद पुत्र हनीफ के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।