Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 5:21 pm IST


600 मीटर दौड़ में अमन और खुशी दौड़े सबसे तेज


चमोली : राजकीय इंटर कालेज नारायणबगड़ के खेल मैदान में उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक वर्ग की तीन दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। उनके द्वारा विधायक निधि से अतिरिक्त कक्ष और प्रतियोगिता मे विजयी खिलाड़ियों को मेडल और शिल्ड दिये जाने की घोषणा की।
राजकीय इंटर कालेज नारायणबगड़ के खेल मैदान में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन मां सरस्वती वंदना व राष्ट्रगान के साथ शुरू किया गया। जिसमें प्रखंड नारायणबगड़ के आठ संकुल विद्यालयों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि व खण्ड शि़क्षा अधिकारी केएस टोलिया को मार्च पास व सलामी दी। वहीं पूर्व चैम्पियन राप्रावि मींग के अमन कुमार ने मशाल दौड़ के साथ खेलकूद प्रतियोगितता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन मार्च पास्ट मे कौब संकुल प्रथम, असेड सिमली द्वितीय रहे। जबकि उच्च प्राथमिक बालक वर्ग की 600 मी दौड़ में अमन प्रथम, शिवम द्वितीय स्थान पर रहे। इसी की बालिका वर्ग मे खुशी रावत प्रथम, सुहानी रावत द्वितीय स्थान पर रही। प्राथमिक 400 मीटर बालक वर्ग में अमनदीप प्रथम व हिमांशु द्वितीय स्थान पर रहे इसी की बालिका वर्ग में भूमिका प्रथम और इशिका द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, खंड शिक्षाधिकारी के एस टोलिया, एसबीआई प्रबंधक राजेश नेगी, मत्तीउर रहमान, क्रीड़ा समन्वयक महिपाल मेहरा, ब्लॉक क्रीड़ा समिति अध्यक्ष निर्मल नेगी, दुर्गा प्रसाद मलेठा, श्रीकृष्ण नैनवाल,राकेश गिरी, पुनीत सती,दिनेश नैनवाल,जगमोहन सिनवाल,मनोज सिलोडी, रघुनाथ सिंह, दलबीर पटवाल,मोहन सती आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परमानंद सती द्वारा किया गया।