कलक्ट्रेट में सैन्य धाम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह की अध्यक्षता में शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी एकत्रित करने एवं परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का निर्माण किया जाना सुनिश्चित है। इसके लिए देहरादून के पुरूकुल गांव में भूमि का चयन किया गया है। बैठक में उपजिलाधिकारी बड़कोट शालिनी नेगी, पुरोला सोहन सिंह सैनी, जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी महावीर सिंह राणा, बलबीर कैंतुरा, कल्याण सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।