Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 6:30 am IST


क्रिकेटरों के साथ अन्य खिलाड़‍ियों को भी सम्मानित करेगी सीएयू


 क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेटरों के साथ अन्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित करेगी। यह सम्मान बीसीसीआइ सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे। हालांकि सम्मान समारोह आयोजित करने की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड विगत वर्ष बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ि‍यों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। बीसीसीआइ के सचिव जय शाह व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर खिलाड़‍ियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान समारोह सीएयू के फाउंडेशन दिवस 13 अगस्त को आयोजित होना था, लेकिन बीसीसीआइ सचिव की मौजूदगी नहीं होने के चलते समारोह के आयोजन में बदलाव किया गया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में क्रिकेटरों के अलावा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ि‍यों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बैडमिंटन, एथलेटिक्स आदि के खिलाड़ि‍यों को चयनित कर लिया गया है। अन्य खिलाड़‍ियों की सूची भी तैयार की जा रही है। बताया कि इसके पीछे उद्देश्य प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के साथ खिलाड़ि‍यों को भी बढ़ावा दिया जाना है। उन्होंने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह में यह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसकी तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी।