ट्रैफिक
नियम कभी नहीं तोड़ना चाहिए और अगर ऐसा होता भी है तो इस पर घमंड न करें। मुंबई
ट्रैफिक पुलिस का हालिया संदेश एक स्पष्ट संकेतक है कि कानून के शासन को कमजोर
करना सख्त नहीं है।
मुंबई मैटर्ज नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीर शेयर की, जो एक बच्चे के साथ स्कूटर पर बैठा था और उसने अन्य वाहनों को रास्ता देने से इनकार कर दिया था। युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। ट्वीट के अनुसार जब अन्य वाहनों को रास्ता देने के लिए कहा गया तो उसने अन्य यात्रियों से मजाक में कहा, "बुलाओ पुलिस को (पुलिस को बुलाओ)"
पुलिस
अधिकारियों ने ट्वीट का तुरंत जवाब दिया और लिखा, ".@mumbaimatterz अब इन्होंने बुलाया है तो जाना ही होगा...मौका
भी है...कानून भी! हमारा चालान उनसे जल्द ही मिलेगा।"
सोशल
मीडिया यूजर्स ने मुंबई पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।
.@mumbaimatterz Ab inhone bulaya hai toh jaana hi hoga...mauka bhi hai...kanoon bhi! Our challan will meet him soon https://t.co/2nNYcTKB5m
— Mumbai Traffic Police (@MTPHereToHelp) May 19, 2022