टिहरी-केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने चारधाम परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना से प्रभावित गुल्डी और मठियाण गांव के ग्रामीणों द्वारा लंबित मांगों का निराकरण न होने पर रोष जताया गया, तो अधिकारियों ने समस्याओं का निराकरण जल्द करने का भरोसा दिया।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव संकेत भोंडवे ने बीआरओ के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राजमार्ग का निरीक्षण किया।