Read in App


• Mon, 15 Feb 2021 3:45 pm IST


युवराज सिंह के खिलाफ क्यों हुआ कैसे दर्ज,जानने के लिए पड़े पूरी खबर


भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हाल ही ने एससी- एसटी के तहत केस दर्ज हुआ है।  बता दें कि, 8 महीने पहले युवराज ने रोहित शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर लाइव चैट पर एक जाति के लिए अनुचित शब्दो का इस्तेमाल किया था।जिसके चलते एक वकील ने हिसार के हासी शहर थाने में एक शिकायत दर्ज की थी , लेकिन पुलिस इस बात पर कोई कारवाई नहीं की । जिसके बाद वकील नें अदालत का रास्ता चुना ,वहीं अदालत की सख्ती के बाद आज केस दर्ज हुआ है ।