DRDO ने एंटीबाडी के जांच के लिए Dipcovan किट बनाई है। इस नयी किट से व्यक्ति के शरीर में कोविड एंटीबाडी छमता की मौजूदगी का परीक्षण किया जा सकता है। यह 97% की हाई सेंसटिविटी और 99% स्पेसिफिसिटी के साथ मात्र 75 रूपए की कीमत पर 75 मिनट में आपको रिपोर्ट भी दे देगी। बता दें कि इसी महीने DCGI ने इसके निर्माण और बाजार में बेचे जाने की मंजूरी दी है।