फिल्मी गलियारों में इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ट्रेंड में हैं। अभी कुछ दिन पहले आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह कॉफी विद करण शो में पहुंचे थे। जहां शो के होस्ट करण जौहर ने एक्टर से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
दरअसल, करण जौहर ने दीपिका को लेकर कई सारे सवाल किए। इस दौरान उन्होंने रणवीर सिंह से पूछा, आपने अपनी वाइफ दीपिका का नंबर किस नाम से सेव किया है।
जिसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, मैंने अपनी पत्नी दीपिका का नंबर बेबी नाम से सेव किया है, साथ ही बेबी के आगे एक छोटे बच्चे की इमोजी और पिंक हार्ट इमोजी लगाई है।
फिलहाल बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बिजी हैं।