Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 11:02 am IST


उत्तराखंड के दो जिलों में आज कोल्‍ड डे अलर्ट, यहां जानिए अपने शहर का तापमान


उत्तराखंड में नववर्ष के पहले दिन मौसम का मिजाज बदला रहा। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। निचले क्षेत्रों में दिनभर बादल छाये रहने से ठिठुरन बढ़ गई।वहीं साेमवार को भी राजधानी देहरादून में कोहरा छाया रहा। हालांकि बाद में धूप खिलने से रविवार से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत मिली। वहीं नव वर्ष के शुरुआत से ही देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित होने वाली हवाई सेवाओं पर कोहरे का असर देखा जा रहा है। सोमवार को क्षेत्र में घना कोहरा होने के चलते सुबह 7.20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नहीं आई तो एलायंस एयर की फ्लाइट को एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने के चलते डायवर्ट करना पड़ा। सोमवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद मौसम के करवट लेने की संभावना है।



प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, तापमान, अधिकतम-न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) में
देहरादून, 17.3, 6.1
मसूरी, 14.3, 4.2
हरिद्वार, 16.4, 5.3
ऋषिकेश, 18.7, 5.9
नैनीताल, 12.5, 4.1
ऊधमसिंहनगर, 16.4, 7.1
मुक्तेश्वर, 11.3, 1.8
टिहरी, 13.5, 4.1