प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कहा कि प्रतापनगर के हर गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है। वर्षों से अधर में लटके डोबरा-चांठी पुल का निर्माण भी भाजपा सरकार ने ही करवाया है।
कंडियालगांव में आयोजित श्रीकृष्ण लीला में विधायक विजय पंवार ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण और श्रीराम हमारे आदर्श है। इसके बाद विधायक ने उपली रमोली के रैका गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।